12th रिजल्ट: अधिश्री ने कॉमर्स विषय में किया टॉप

12th रिजल्ट: अधिश्री ने कॉमर्स विषय में किया टॉप

12th रिजल्ट: अधिश्री ने कॉमर्स विषय में किया टॉप
Modified Date: November 29, 2022 / 08:01 pm IST
Published Date: May 12, 2017 6:11 am IST

12वीं की परीक्षा में कॉमर्स संकाय से खंडवा की अधिश्री ने भी मेरिट लिस्ट में जगह बनाई है। स्कॉलर्स डेन की छात्रा. अधिश्री के पिता भी इसी स्कूल में शिक्षक हैं। अधिश्री की क़ामयाबी से परिजनों की खुशी का ठिकाना नहीं है।अधिश्री का कहना है, कि उनकी ही स्कूल की छात्रा पिछले साल खंडवा की टॉपर रही है और उसे IBC24 ने सम्मानित कर स्कॉलरशिप दी, जिससे उन्हे प्रोत्साहन मिला। अधिश्री से ख़ास बातचीत की. हमारे संवाददाता देवेन्द्र जायसवाल ने.


लेखक के बारे में