कौशांबी में स्‍थापित होंगी 15 अस्‍थाई पुलिस चौकी : पुलिस अधीक्षक

कौशांबी में स्‍थापित होंगी 15 अस्‍थाई पुलिस चौकी : पुलिस अधीक्षक

कौशांबी में स्‍थापित होंगी 15 अस्‍थाई पुलिस चौकी : पुलिस अधीक्षक
Modified Date: November 29, 2022 / 08:27 pm IST
Published Date: January 23, 2021 1:12 pm IST

कौशांबी (उप्र) 23 जनवरी (भाषा) कौशांबी के पुलिस अधीक्षक अभिनंदन ने शनिवार को बताया कि कानून-व्यवस्था के दृष्टिगत जिले में 15 अस्थाई पुलिस चौकी स्थापित की जाएंगी।

पुलिस अधीक्षक अभिनंदन ने आज पत्रकार वार्ता में कहा कि कानून व्यवस्था व पंचायत चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए जिले में 15 अस्थाई पुलिस चौकियां स्थापित की जाएंगी।

उन्होंने बताया कि कौशांबी जिले में भूमि विवाद से संबंधित छोटे-छोटे अनेक विवाद होते हैं, जिनकी तुलना में पुलिस चौकियों की संख्या कम है।

 ⁠

अभिनंदन ने कहा कि इस कारण लोगों को थाने जाने के लिए 20 से 30 किलोमीटर की दूरी तय करनी पड़ती है लेकिन पुलिस चौकियों की स्‍थापना होने से आम जन को सहूलियत मिलेगी।

उन्होंने कहा कि इन चौकियों से जनता में पुलिस की उपस्थिति बनाए रखने व अपराध को नियंत्रित करने में भी आसानी रहेगी।

भाषा सं आनन्‍द धीरज

धीरज


लेखक के बारे में