महाराष्ट्र के ठाणे में कोविड-19 के 1,636 नए मामले

महाराष्ट्र के ठाणे में कोविड-19 के 1,636 नए मामले

महाराष्ट्र के ठाणे में कोविड-19 के 1,636 नए मामले
Modified Date: November 29, 2022 / 09:00 pm IST
Published Date: March 19, 2021 4:28 am IST

ठाणे, 19 मार्च (भाषा) महाराष्ट्र के ठाणे में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 1,636 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2,82,368 हो गई। एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि ये मामले बृहस्पतिवार को सामने आए। यहां संक्रमण की वजह से सात और लोगों की मौत हो गई, जिसके बाद जिले में मृतकों की संख्या बढ़कर 6,362 हो गई। उन्होंने बताया कि यहां संक्रमण से मृत्यु दर 2.25 फीसदी है। अब तक 2,63,818 मरीज संक्रमण मुक्त हो चुके हैं और संक्रमण से स्वस्थ होने की दर 93.43 फीसदी है। जिले में फिलहाल 12,188 मरीजों का उपचार चल रहा है।

एक अन्य अधिकारी ने बताया कि पड़ोसी पालघर जिले में कोविड-19 के मामले बढ़कर 47,090 हो गया जबकि मृतकों की संख्या 1,207 है।

 ⁠

भाषा स्नेहा शोभना

शोभना


लेखक के बारे में