दो आईएएस के प्रभार बदले, डीडी सिंह खेल-युवा विभाग भी देखेंगे, कमलप्रीत को आबकारी का जिम्मा
दो आईएएस के प्रभार बदले, डीडी सिंह खेल-युवा विभाग भी देखेंगे, कमलप्रीत को आबकारी का जिम्मा
रायपुर। छत्तीसगढ़ में भारतीय प्रशासनिक सेवा के 2 अधिकारियों के प्रभार में फेरबदल किया गया है। साल 2000 बैच के आईएएस और वाणिज्यिक कर(पंजीयन) विभाग के सचिव डीडी सिंह को खेल एवं युवा कल्याण विभाग का भी प्रभार सौंपा गया है। वे वाणिज्यिक कर(पंजीयन) विभाग के सचिव का कामकाज भी देखेंगे।
इसके अलावा साल 2002 बैच के आईएएस और वाणिज्य एवं उद्योग विभाग के सचिव डॉ कमलप्रीत सिंह को वाणिज्यिक कर (आबकारी) विभाग तथा आयुक्त आबकारी और ब्रेवरेज कॉर्पोरेशन और स्टेट मार्केटिंग कॉर्पोरेशन के एमडी का भी प्रभार दिया गया है।
देखिए जारी आदेश
वेब डेस्क, IBC24

Facebook



