तीन हादसों में 5 की मौत, नहीं थम रही सड़क दुर्घटनाएं | 3 dead in three separate accidents, more injured than

तीन हादसों में 5 की मौत, नहीं थम रही सड़क दुर्घटनाएं

तीन हादसों में 5 की मौत, नहीं थम रही सड़क दुर्घटनाएं

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:47 PM IST, Published Date : May 24, 2017/4:23 pm IST

 

नीमच जिले की मनासा तहसील के गांव आतरी में एक सड़क दुर्घटना तीन लोगों की मौत हो गई जबकि 20 अन्य घायल हो गए है हादसा उस वक्त हुआ जब मंदसोर जिले के नाहरगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम भूखी के गुर्जर समाज के लोग मनोकामना पूरी होने पर आतरी माता मंदिर मैं मनोकामना पूरी होने पर प्रसादी के कार्यक्रम के लिए आए थे कार्यक्रम पूरे होने के बाद वापस घर लौटते समय आ तरीके ही नजदीक एक ढलान पर ट्रैक्टर ट्राली अनियंत्रित होकर पलटी खा गई हादसे की सूचना पर एसपी मनोज कुमार सिंह सहित थाना अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे घायलों को पहले मनासा के सिविल हॉस्पिटल में ले जाया गया जहां से गंभीर 10 घायलों को नीमच जिला चिकित्सालय रेफर किया गया है घटना करीब 2 बजे की है संभावना व्यक्त की जा रही है मरने वालों का आंकड़ा बढ़ सकता है।

दबीवत टीकमगढ़ के विरोरा गॉव में तेज रफ्तार सवारी गाड़ी टाटा मैजिक का कहर जिठानी की अस्थियो के विसर्जन के लिए बस इंतजार में सड़क किनारे बैठी देवरानी की भी हुई मौत।सात लोग घायल। सड़क किनारे बस के इंतजार में बैठे सभी लोगो पर चढ़ाई गाड़ी दो महिलाओं की मौत सात लोग घायल।सभी एक ही परिवार के लोग माता जी की अस्थियो के विसर्जन के लिए ओरछा जाने के लिए कर रहे थे बस का इंतजार घायलों का अस्पताल में उपचार जारी

उज्जैन के उन्हेल के पास बारातियों से भरी एक बस पलट गई… जिसमें करीब 14 लोग घायल हो गए… घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है… दरअसल हादसे की शिकार हुई बस जावरा के पास गिनोदा गांव से बारात लेकर उज्जैन आई थी… लौटते समय एक बाइक सवार को बचाने के चक्कर में बस बेकाबू होकर पलट गई.. फिलहाल जिला अस्पताल में घायलों का इलाज किया जा रहा है।

 

 
Flowers