धारावी में कोविड-19 के 33 और मामले

धारावी में कोविड-19 के 33 और मामले

धारावी में कोविड-19 के 33 और मामले
Modified Date: November 29, 2022 / 08:28 pm IST
Published Date: September 11, 2020 1:00 pm IST

मुंबई, 11 सितंबर (भाषा) मुंबई की झुग्गी बस्ती धारावी में शुक्रवार को कोविड-19 के 33 और मरीज सामने आने के बाद यहां कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 2,883 हो गयी। बीएमसी ने यह जानकारी दी।

बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि धारावी में अब तक 2,489 रोगी संक्रमण से उबर चुके हैं और उन्हें अस्पतालों से छुट्टी दी जा चुकी है।

अधिकारी के अनुसार, इस समय झुग्गी बस्ती में कोविड-19 के 124 मरीजों का इलाज चल रहा है।

 ⁠

बीएमसी ने क्षेत्र में संक्रमण से मृत्यु के आंकड़े साझा करना बंद कर दिया है।

करीब ढाई वर्ग किलोमीटर क्षेत्र में फैली धारावी की आबादी 6.5 लाख से अधिक है।

भाषा

शुभांशि नरेश

नरेश


लेखक के बारे में