गौरेला-पेंड्रा-मरवाही में शामिल किए जाएंगे कोरबा जिले के 34 गांव, निर्देश जारी

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही में शामिल किए जाएंगे कोरबा जिले के 34 गांव, निर्देश जारी

  •  
  • Publish Date - February 11, 2020 / 10:31 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:42 PM IST

पेंड्रा: गौरेला-पेंड्रा-मरवाही छत्तीसगढ़ के 28वें जिले के रूप में सोमवार को अस्तीत्व में आ गया है। सोमवार को सीएम भूपेश बघेल ने गौरेला-पेंड्रा-मरवाही का उद्घाटन किया। वहीं, अब खबर आ रही है कि कोरबा जिले के 34 गांव गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले में शामिल किए जाएंगे। इस संबंध में कोरबा कलेक्टर ने पोंडी एसडीएम को निर्देश जारी कर दिया है।

Read More: ‘दिल्ली वालों आपने गजब कर दिया.. आई लव यू’

बता दें कि कल सीएम भूपेश बघेल ने ऐलान करते हुए कहा था कि विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत, राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल, विधायक मोहित केरकेट्टा ने लोगों की मांग पर पसान को नए जिले में शामिल किया जाएगा।

Read More: Delhi Election Result: मनीष सिसोदिया ने दर्ज की जीत, कहा- बीजेपी ने नफरत की राजनीति करने की कोशिश की

उन्होंने आगे कहा कि अभी पसान से जिला मुख्यालय कोरबा की दूरी 110 किलोमीटर है। नए जिले में शामिल हो जाने पर गौरेला की दूरी मात्र 32 किलो मीटर रह जाएगी। पसान कोरबा जिले के सबसे अंतिम छोर का गांव है। वहां से मात्र आधा किलोमीटर आगे नए जिले की सीमा है।

Read More: Delhi Election Result 2020: ‘आप’ कार्यकर्ताओं ने लहराए गृह मंत्री अमित शाह के पोस्टर, पूछा- करंट लगा क्या?