राज्य प्रशासनिक सेवा के 4 अधिकारियों का तबादला,जयशंकर उरांव बने रायपुर डिप्टी कलेक्टर
राज्य प्रशासनिक सेवा के 4 अधिकारियों का तबादला,जयशंकर उरांव बने रायपुर डिप्टी कलेक्टर
रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार इन दिनों कई सालों से पदस्थ अधिकारियों के तबादले में जुटी हुई है। इसी के चलते सरकार ने राज्य प्रशासनिक सेवा के चार अफसरों का ट्रांसफर आर्डर जारी किया है।
जिन अधिकारियों के ट्रांसफर ऑर्डर जारी हुए हैं वो कई सालों से मंत्रियों के निज सचिव के तौर पर कार्य कर रहे थे।इनमें से राज्य सरकार ने चार अफसरों का ट्रांसफर कर दिया है। जिनमें सबसे पहला नाम है 2008 बैच के अधिकारी बीसी साहू जिन्हें अपर कलेक्टर बिलासपुर पदस्थ किया गया है। इसके साथ ही 2008 बैच के ही अफसर आशुतोष पाण्डेय को मंत्रालय में उप सचिव बनाया गया है।साथ ही 2016 बैच के अधिकारी प्रकाशचंद कोरी को छग राज्य सहकारी विपणन संघ रायपुर में प्रबंधक बनाया गया है।वहीं 2018 बैच के अधिकारी जयशंकर उरांव को रायपुर में डिप्टी कलेक्टर पदस्थ किया गया है।

Facebook



