आगरा में सामने आये कोरोना वायरस के के 530 नये मामले
आगरा में सामने आये कोरोना वायरस के के 530 नये मामले
आगरा,(उप्र), 24 अप्रैल (भाषा) आगरा में शनिवार को कोरोना वायरस के 530 नये मामले सामने आये।
जिलाधिकारी पीएन सिंह ने बताया कि 530 नये मामले आने से संक्रमितों की संख्या 16726 हो गयी है।
जिला प्रशासन के अनुसार स्वस्थ होने वालों की संख्या 12373 हो गयी है। इस समय उपचाररत मरीज बढ़कर 4136 हो गये हैं।
उन्होंने बताया कि कोरोना से चार और मौतें होने से मरने वालों की संख्या 217 हो गयी है।
भाषा सं राजकुमार
राजकुमार

Facebook



