महाराष्ट्र के ठाणे में कोरोना वायरस संक्रमण के 562 नए मामले, 12 और लोगों की मौत
महाराष्ट्र के ठाणे में कोरोना वायरस संक्रमण के 562 नए मामले, 12 और लोगों की मौत
ठाणे (महाराष्ट्र), 10 दिसंबर (भाषा) महाराष्ट्र के ठाणे जिले में कोरोना वायरस संक्रमण के 562 नए मामले सामने आने से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2,34,347 हो गई।
एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि जिले में संक्रमण से 12 और लोगों की मौत होने से मरने वालों की संख्या 5,778 हो गई है।
ठाणे में 6,670 लोगों का उपचार चल रहा है, वहीं 2,21,899 मरीज ठीक हो चुके हैं। संक्रमण से ठीक होने वालों की दर 94.69 प्रतिशत और मृत्यु दर 2.85 प्रतिशत है।
जिले में संक्रमण के कुल मामलों में से कल्याण कस्बे में अब तक 55,244, ठाणे शहर में 53,001, नवी मुंबई में 49,289 और मीरा भयंदर में 24,648 मामले आए हैं।
अधिकारियों ने बताया कि संक्रमण से ठाणे शहर में 1,260, कल्याण में 1,075, नवी मुंबई में 1,005 और मीरा भयंदर में 765 लोगों की मौत हुई है।
भाषा शोभना सुरभि
सुरभि

Facebook



