बिहार में कोविड-19 के 684 नए मरीज, तीन की मौत | 684 new patients of Kovid-19 killed in Bihar

बिहार में कोविड-19 के 684 नए मरीज, तीन की मौत

बिहार में कोविड-19 के 684 नए मरीज, तीन की मौत

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:57 PM IST, Published Date : December 8, 2020/4:14 pm IST

पटना, आठ दिसंबर (भाषा) बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण पिछले 24 घंटे के दौरान तीन और व्यक्तियों की मौत हो जाने से इससे मरने वालों की संख्या मंगलवार को बढ़कर 1300 तक पहुंच गई। वहीं, संक्रमण के 684 नए मामले सामने आए हैं।

स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के मुताबिक, बिहार में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण से गया में दो तथा गोपालगंज जिले में एक मरीज की मौत हो गई।

बिहार में सोमवार अपराह्न चार बजे से मंगलवार अपराह्न चार बजे तक कोरोना वायरस संक्रमण के 684 नए मामले प्रकाश में आने के साथ इससे संक्रमित होने वालों की संख्या अब 2,40,249 तक पहुंच गयी है।

राज्य में पिछले 24 घंटे के भीतर 1,25,703 नमूनों की जांच की गयी और 674 मरीज ठीक हुए। राज्य में अब तक 2,33,791 मरीज ठीक हुए हैं।

बिहार में अबतक 1,56,64,718 नमूनों की जांच की गयी है। वर्तमान में 5157 मरीज उपचाराधीन हैं।

भाषा अनवर शफीक

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)