औरंगाबाद में कोरोना वायरस संक्रमण के 720 नये मामले सामने आये, आठ की मौत

औरंगाबाद में कोरोना वायरस संक्रमण के 720 नये मामले सामने आये, आठ की मौत

औरंगाबाद में कोरोना वायरस संक्रमण के 720 नये मामले सामने आये, आठ की मौत
Modified Date: November 29, 2022 / 07:45 pm IST
Published Date: March 14, 2021 11:20 am IST

औरंगाबाद, 14 मार्च (भाषा) महाराष्ट्र के औरंगाबाद में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 720 नये मामले सामने आये, जिसके बाद जिले में संक्रमितों की संख्या बढ़ कर 56,678 हो गयी है । एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी ।

अधिकारी ने बताया कि जिले में संक्रमण से आठ और लोगों की मौत हो गयी जिसके बाद यहां मरने वालों की संख्या बढ़ कर 1,334 हो गयी है।

उन्होंने बताया कि कुल 849 मरीज संक्रमण मुक्त हुये हैं और जिले में 4327 मरीज उपचाराधीन है ।

 ⁠

अधिकारी ने बताया कि नांदेड़ जिले में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 591 नये मामले सामने आये हैं जबकि चार लोगों की मौत हो गयी ।

उन्होंने बताया कि जिले में अभी 2026 मरीजों का उपचार चल रहा है ।

औरंगाबाद के पड़ोसी जिले जालना में संक्रमण के 400 नये मामले सामने आये जिससे संक्रमितों की कुल संख्या 18,069 हो गयी है जबकि दो लोगों की मौत के साथ ही मरने वालों का आंकड़ा 410 पर पहुंच गया है।

भाषा रंजन रंजन मनीषा

मनीषा


लेखक के बारे में