बीजेपी विधायक भीमा मंडावी हत्याकांड में शामिल 3 इनामी नक्सली समेत 8 नक्सलियों ने किया सरेंडर
बीजेपी विधायक भीमा मंडावी हत्याकांड में शामिल 3 इनामी नक्सली समेत 8 नक्सलियों ने किया सरेंडर
दंतेवाड़ा। बीजेपी विधायक रहे भीमा मंडावी हत्याकांड में शामिल 3 इनामी नक्सली समेत 8 नक्सलियों ने पुलिस के समक्ष सरेंडर कर दिया है। ये सभी नक्सली अलग अलग इलाक़ों में सक्रिय थे। इन्होंने जिले के एसपी अभिषेक पल्लव के समक्ष समर्पण किया है।
ये भी पढ़ें: विधानसभा में उठा पामगढ़ में किसान आत्महत्या का मामला, किसान की जमीन हड़पने की कोशिश, शिकायत पर उप…
बता दें कि लोन वर्राटु अभियान के तहत दंतेवाडा पुलिस को एक और बडी कामयाबी मिली है! आठ नक्सलियों में से चार नक्सली विधायक हत्याकांड में शामिल रहे हैं! इनमें से तीन नक्सलियों पर पांच लाख रूपये का इनाम घोषित है! इन नक्सलियों पर आईईडी प्लांट करने, सडक खोदने, पुलिस पार्टी पर हमला करने का आरोप है! पुलिस की माने तो लोन वर्राटु अभियान से प्रेरित होकर इन आठों नक्सलियों ने माओवाद से तौबा कर लिया है!
ये भी पढ़ें: विधानसभा में कृषि उपज मंडी संशोधन विधेयक बहुमत से पास, धान खरीदी को…
इधर जगदलपुर में बारसुर-एरपुण्ड मार्ग पर नक्सलियों ने पर्चे फेंक कर 2 जनवरी से PLGA सप्ताह मनाने का ऐलान किया है। लंबे समय बाद इस इलाके में नक्सलियों की सक्रियता दिखाई दी है।
ये भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ विधानसभा में उठा राहुल गांधी के विदेश दौरे का मुद्दा, विप…

Facebook



