महाराष्ट्र के ठाणे में कोविड-19 के 907 नए मामले सामने आए; 14 और मौतें हुईं

महाराष्ट्र के ठाणे में कोविड-19 के 907 नए मामले सामने आए; 14 और मौतें हुईं

महाराष्ट्र के ठाणे में कोविड-19 के 907 नए मामले सामने आए; 14 और मौतें हुईं
Modified Date: November 29, 2022 / 08:36 pm IST
Published Date: November 16, 2020 7:21 am IST

ठाणे, 16 नवंबर (भाषा) महाराष्ट्र के ठाणे में कोविड​​-19 के 907 नए मामले सामने आए, जिससे इस जिले में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2,19,473 पर पहुंच गई। एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि जिले में रविवार को कोरोना वायरस के कारण 14 मौतें हुईं, जिससे जिले में मृतकों की संख्या बढ़कर 5,521 हो गई।

जिले में अब तक 2,07,527 मरीज ठीक हुए हैं, जबकि 6,425 कोविड-19 मरीजों का इलाज चल रहा है।

 ⁠

अधिकारी ने बताया कि जिले में मरीजों के ठीक होने की दर 94.56 प्रतिशत है, जबकि मृत्यु दर 2.52 प्रतिशत है।

उन्होंने बताया कि जिले में इलाजरत मामले अब तक आए कुल संक्रमण का 2.93 प्रतिशत है।

जिले में अब तक आए कोरोना वायरस के कुल मामलों में से, कल्याण में 51,811 मामले आए हैं, इसके बाद ठाणे शहर में 48,884, नवी मुंबई में 46,161 और मीरा भयंदर में 23,373 मामले आए हैं।

अधिकारी ने कहा कि इसके अलावा, ठाणे शहर में अब तक 1,190 मौतें हुई हैं, जबकि कल्याण में 1,028, नवी मुंबई में 940 और मीरा भयंदर में 744 मौतें हुई हैं।

जिला प्रशासन के एक अधिकारी ने कहा कि पड़ोसी पालघर जिले में अब तक कोविड-19 के 41,848 मामले आए हैं और इस बीमारी के कारण 1,117 लोगों की मौत हुई है।

भाषा कृष्ण शाहिद

शाहिद


लेखक के बारे में