पुणे में कोविड-19 के 9,864 नए मामले, 82 लोगों की मौत

पुणे में कोविड-19 के 9,864 नए मामले, 82 लोगों की मौत

  •  
  • Publish Date - April 10, 2021 / 06:36 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:05 PM IST

पुणे, 10 अप्रैल (भाषा) पुणे में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 9,864 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 6,36,016 हो गई। वहीं संक्रमण से 82 और मरीजों की मौत हो गई। एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि जिले में अब तक संक्रमण की वजह से 10,623 मरीजों की मौत हो चुकी है।

अधिकारी ने बताया कि नए मामलों में से सबसे ज्यादा 4,953 मामले पुणे नगर निगम क्षेत्र से सामने आए हैं। वहीं 2,239 मामले पिंपरी चिंचवाड़ से सामने आए हैं।

भाषा स्नेहा प्रशांत

प्रशांत