marpeet video/ image osurce: IBC24
Datia School Dispute: दतिया: मध्यप्रदेश के दतिया जिले के आनंदपुर स्थित एक शासकीय स्कूल में शिक्षिका और छात्र के परिजनों के बीच विवाद का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार, शिक्षिका द्वारा कक्षा में एक छात्र को फटकार लगाए जाने से नाराज छात्र अपने माता-पिता को लेकर स्कूल पहुंच गया, जिसके बाद स्कूल परिसर में तनाव की स्थिति बन गई।
आरोप है कि छात्र की मां ने शिक्षिका से कहासुनी के बाद मारपीट शुरू कर दी। इस दौरान स्कूल में मौजूद लोगों के सामने शिक्षिका के साथ हाथापाई की गई, जिससे अफरा-तफरी मच गई। घटना के समय अन्य शिक्षक और कर्मचारी भी मौके पर मौजूद थे।
शिक्षिका के साथ हुई मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। वायरल वीडियो में शिक्षिका और छात्र की मां के बीच विवाद और मारपीट की स्थिति साफ तौर पर देखी जा सकती है, जिसके बाद मामले ने तूल पकड़ लिया।
घटना के बाद पीड़ित शिक्षिका ने दतिया के सिविल लाइन थाने में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और वायरल वीडियो के आधार पर आगे की कार्रवाई की जा रही है।