Publish Date - December 19, 2025 / 10:10 PM IST,
Updated On - December 19, 2025 / 10:12 PM IST
HIGHLIGHTS
अनूपपुर में ऑनलाइन ठगी का गिरोह पकड़ा
आरोपी खुद को अधिकारी बता ठगे
दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया
Online Fraud Arrest Anuppur: अनूपपुर:मध्यप्रदेश के अनूपपुर जिले में ऑनलाइन ठगी करने वाले एक शातिर गिरोह का कोतमा पुलिस ने पर्दाफाश किया है। आरोपी खुद को स्वास्थ्य विभाग का डिप्टी डायरेक्टर बताकर एएनएम और सीएचओ से लाखों की ठगी कर रहे थे। पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके पास से 50 हजार रुपये नगद सहित मोबाइल और बैंक दस्तावेज जब्त किए हैं।
यह पूरा मामला कोतमा थाना क्षेत्र से सामने आया है, जहां ऑनलाइन फ्रॉड की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने इस गिरोह को पकड़ा है। आरोपी सरकारी अधिकारी बनकर ट्रांसफर का झांसा देते थे और ऑनलाइन रकम ट्रांसफर करवा लेते थे।
कोतमा थाने में दर्ज कराई गई शिकायत
Online Fraud Arrest Anuppur: बीते 13 दिसंबर को गोहन्ड्रा निवासी कियोस्क संचालक जीवन सिंह पाव ने कोतमा थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। फरियादी के अनुसार 9 दिसंबर को अर्जुन चौधरी नाम का युवक उसकी दुकान पर आया और ऑनलाइन 50 हजार रुपये ट्रांसफर कर नगद राशि ले गया। बाद में बैंक ने खाते में ऑनलाइन फ्रॉड की राशि होने के चलते खाता होल्ड कर दिया।
पुलिस की जांच में क्या सामने आया
Online Fraud Arrest Anuppur: पुलिस जांच में सामने आया कि यह रकम मूल रूप से शाजापुर जिले के सूजालपुर मंडी थाना क्षेत्र में रहने वाले संदीप भट्ट के साथ हुई ऑनलाइन ठगी से जुड़ी थी। आरोपियों ने फर्जी खातों के जरिए रकम ट्रांसफर कराई और कियोस्क के माध्यम से नगद निकाल ली। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे पंचायत दर्पण पोर्टल से सरपंच और सचिवों के मोबाइल नंबर निकालते थे। इसके बाद खुद को राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन का डिप्टी डायरेक्टर बताकर एएनएम और सीएचओ से संपर्क करते और उन्हें ट्रांसफर का झांसा देकर ऑनलाइन रकम ट्रांसफर कराते थे। कोतमा पुलिस ने आरोपी अर्जुन चौधरी और मास्टरमाइंड महेन्द्र तिवारी को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से कुल 50 हजार रुपये नगद, 4 मोबाइल फोन, 4 सिम कार्ड, एटीएम कार्ड और पासबुक जब्त की गई हैं। मास्टरमाइंड आरोपी के खिलाफ पहले से कई धोखाधड़ी के मामले दर्ज हैं।