सामने आया प्रधान मंत्री अवास योजना मे गड़बड़ी का मामला
सामने आया प्रधान मंत्री अवास योजना मे गड़बड़ी का मामला
छूईखदान-बैंको के खाते में गड़बड़ी होना ये कोई नई बात नहीं है लेकिम हितग्राही जाये तो जाये कहा। जनपद पंचायत छूईखदान के अन्तर्गत ग्राम कुटेलीखुर्द मे प्रधान मंत्री अवास योजना के तहत हितग्राहियो के खाते मे प्रथम स्वीकृत किस्त 52000 बैक खाते मे आया था.जिसे निकालने हितग्राही बैंक पहुंचे तो उनके जमीन टेल पांव खिसक गया जब उन लोगो को पता चला कि उनके बैक खाते की राशी उनके अकॉउंट मे नही है बैक मे पता चला कि उन लोगो का पैसा जनपद पंचायत छूईखदान के द्वारा निकाल लिया गया है.यह पता करने जब हितग्राही जनपद पंचायत पहुंचे तो उन्हें अधिकारीयो द्वारा गोल मोल जवाब देकर वापस लौटा दिया गया। उसके बाद से ये हितग्राही जनपद ऑफिस के चक्कर काट रहे हैं लेकिन उन्हें सही जवाब अब तक नहीं दिया गया है।कल सभी हितग्राहीयो ने कलेक्टर को ज्ञापन दिए हैं जिसमे शिकायत की गयी है कि उक्त घोटाले से सम्बंधित अधिकारीयो के विरूध कार्यवाही की जाये साथ ही उन्हें उनके पैसे दिलवाने की कार्यवाही भी हो।

Facebook



