रेल यात्रियों को सौगात.. अब चलती ट्रेन में दर्ज होगी E-FIR.. इन शहरों के लिए वेबसाइट लॉन्च
A gift to rail passengers.. Now E-FIR will be registered in the moving train
भोपाल। मध्यप्रदेश के रेल यात्रियों के लिए नए साल में बड़ी सौगात मिली है। अब चलती ट्रेन में E- FIR दर्ज की जाएगी। भोपाल, जबलपुर, इंदौर रेल इकाइयों की वेबसाइट लॉन्च की गई है।
हमारे 𝕎𝕙𝕒𝕥‘𝕤 𝕒𝕡𝕡 Group’s में शामिल होने के लिए यहां Click करें.
वेबसाइट में E-FIR का ऑप्शन दिया गया है। ज्यादा जानकारी grpbhopal.mppolice.gov.in पर भी मिलेगी। QRT भी चलती ट्रेन में यात्रियों को उपलब्ध करा रही है FIR।
पढ़ें- पत्रकारों को सरकारी मकान खरीदी पर मिलेगी 15% की छूट… सीएम बघेल का बड़ा ऐलान
हर महीने तीनों इकाइयों में 100 एफआईआर ट्रेन में ही यात्रियों को दी गई है। यात्रियों को grpmphelp ऐप पर भी मदद मिलेगी। बता दें कि 1 जनवरी से 7 तक मनाया जा रहा रेल यात्री सुरक्षा सप्ताह। स्थापना दिवस पर GRP के मोनो का लोकार्पण किया गया।

Facebook



