बलरामपुर में 13 हाथियों के दल ने डाला डेरा, रतजगा करने को मजबूर ग्रामीण | A group of 13 elephants encamped in Balrampur, villagers forced to pray

बलरामपुर में 13 हाथियों के दल ने डाला डेरा, रतजगा करने को मजबूर ग्रामीण

बलरामपुर में 13 हाथियों के दल ने डाला डेरा, रतजगा करने को मजबूर ग्रामीण

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:02 PM IST, Published Date : April 3, 2021/9:44 am IST

बलरामपुर, छत्तीसगढ़। बलरामपुर जिले के राजपुर वन परीक्षेत्र रेवतपुर में 13 हाथियों का दल लगातार डेरा जमाए हुए हैं।

पढ़ें- अत्याधुनिक सेक्स सॉरटेड सीमेन प्रोडक्शन प्रयोगश…

शुक्रवार देर रात को हाथियों का दल गांव की तरफ पहुंचा और किसानों की फसलों को जमकर नुकसान पहुंचाया वन विभाग की टीम ने हाथियों के इस हरकत को अपने कैमरे में कैद किया और उनकी हर नजर पर निगरानी रखी जा रही है।

पढ़ें- संक्रमण की चैन तोड़ने 4 जिलों में लॉकडाउन, आज बिस्तरों की संख्या को लेकर समीक्षा करूंगा : CM शिवराज

बता दें हाथियों का दल सूरजपुर जिले के प्रतापपुर रेंज से रेवतपुर में पहुंचा हुआ है। भोजन की तलाश में रोजाना हाथी फसलों को नुकसान पहुंचा रहे हैं। फसलों को नुकसान पहुंचाने के साथ ही हाथी किसानों के खेत में लगे बोर मशीन को भी नुकसान पहुंचा रहे हैं।

पढ़ें- CM शिवराज आज भारतीय किसान संघ के प्रांतीय सम्मे…

वन विभाग की टीम ने हाथियों को गांव से खदेड़ने में लगी हुई है लेकिन हाथी इस इलाके में अच्छा भोजन मिलने के कारण दूसरी तरफ रुख नहीं कर रहे हैं। पिछले लगभग एक सप्ताह से यहां के ग्रामीण वन विभाग के साथ मिलकर रतजगा कर रहे हैं।