आप ने की शुरु की चुनाव तैयारी, दिल्ली से आए कार्यकर्ता हो रहे तैनात

आप ने की शुरु की चुनाव तैयारी, दिल्ली से आए कार्यकर्ता हो रहे तैनात

आप ने की शुरु की चुनाव तैयारी, दिल्ली से आए कार्यकर्ता हो रहे तैनात
Modified Date: November 29, 2022 / 08:44 pm IST
Published Date: July 10, 2018 1:41 pm IST

भोपाल। मध्यप्रदेश में इस साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव में अभी चार माह का समय है, लेकिन सभी राजनैतिक दलों ने अभी से चुनावी तैयारियां पूरी तरह से शुरु कर दी हैं। भाजपा व कांग्रेस के बाद अब आम आदमी पार्टी पार्टी ने भी तैयारियों को अंतिम रूप देना शुरु कर दिया है। आप प्रमुख और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मप्र में अपनी पार्टी के प्रत्याशियों के लिए अभी से बाहरी कार्यकर्ताओं की फौज तैनात करना शुरू कर दी है। इसी के तहत पार्टी ने प्रदेश के सभी विधानसभा क्षेत्रों में अपने भरोसेमंद एक-एक कार्यकर्ता की तैनाती कर प्रदेश में दिल्ली की केजरीवाल सरकार के काम के पैटर्न को समझायेंगे

मध्य प्रदेश के चुनावी रण में कांग्रेस बीजेपी के अलावा अन्य दल भी गंभीरता से ताल ठोकते नजर आ रहे हैं। बीएसपी, समाजवादी के बाद आम आदमी पार्टी भी इस बार मध्य प्रदेश की सभी 230 सीटों पर चुनाव जितने के लिए प्लानिंग के साथ जनता के बीच जाने की तैयारी में है इसके लिए आप ने केजरीवाल के दिल्ली फॉमूले की तर्ज पर मध्य प्रदेश में चुनाव लड़ने का फैसला किया है इसके लिए बाकयदा प्रदेश में बूथ स्तर तक दिल्ली से आ आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी दी जा रही है

 ⁠

यह भी पढ़ें : हनीप्रीत को जेल में याद आया परिवार, मांगी फोन की सुविधा

दिल्ली से आए ये कार्यकर्ता सीएम अरविंद केजरीवाल के करीबी बताए जाते हैं। दिल्ली के यह कार्यकर्ता मध्य प्रदेश में मे आप के पक्ष में न केवल माहौल बनाएंगे, बल्कि पार्टी उम्मीदवारों के प्रचार में भी पूरी मदद करेंगे।

मध्य प्रदेश में सभी विधानसभा सीटों पर बूथ तक दिल्ली के कार्यकर्ताओं की तैनाती के साथ आप का प्रचार अभियान भी तैयार है ये कार्यकर्ता रोजाना लोगों को घरों में जाकर आप पार्टी के बारे में लोगों बताएंगे और उन्हें अपने साथ जोड़ेंगे नुक्कड़ नाटक व आम सभाओं के माध्यम से लोगों को केजरीवाल सरकार की जनता के लिए काम और शिवराज सरकार की नाकामी भी को लेकर एक डिटेल रिपोर्ट के जरिए व्यवस्था परिवर्तन की लड़ाई लड़ेंगेमध्य प्रदेश में पिछले लोकसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी बिना प्लानिंग के लड़ी थी, जिसका नतीजा रहा पार्टी यहां जमीन पर पैर जमाने में नाकाम रही। हालांकि विपक्षी दलों को इस बार भी आम आदमी पार्टी के प्रदर्शन से ज्यादा फर्क नहीं पड़ता नजर आ रहा

यह भी पढ़ें : ईज ऑफ डूइंग बिजनेस में आंध्र प्रदेश अव्वल, छत्तीसगढ़ को 6वां स्थान

मध्य प्रदेश में चुनाव से पहले खुद केजरीवाल दिल्ली के कार्यकर्ताओ के साथ इंदौर में 15 जुलाई को बैठक करेंगे बल्कि मध्य प्रदेश में चुनावी प्रचार का आगाज भी करेंगेइंदौर में आयोजित आमसभा के दौरान आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल मध्य प्रदेश के सीएम के चेहरे के नाम की घोषणा कर सकते हैं। आम आदमी पार्टी मप्र में तीसरी ताकत के रूप में उभरना चाहती हैमध्य प्रदेश में बीएसपी और समाज वादी पार्टी का उत्तर प्रदेश के सीमावर्ती इलाकों में खासा दखल है ऐसे में दिल्ली के भरोसे देश के दिल मप्र में आप का प्लान कितना कामयाब होगा, ये भी देखना दिलचस्प होगा !

वेब डेस्क, IBC24


लेखक के बारे में