रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार ने शनिवार शाम तीन आईपीएस, 45 सीएसपी-डीएसपी के तबादलों के बाद राज्य पुलिस सेवा के भी तीन अधिकारियों का ट्रांसफर किया है। जारी आदेश के मुताबिक एसीबी में बतौर एसपी लंबे समय से पदस्थ मनोज खिलाड़ी को सेनानी, व्हीआईपी सुरक्षा वाहिनी, माना भेजा गया है।
यह भी पढ़ें : पालक, संयोजक और बूथ समिति सम्मेलन, फिर सरकार बनाने दिया नया नारा, जानिए
वहीं संजय शर्मा को सहायक पुलिस महानिरीक्षक पुलिस मुख्यालय रायपुर से सेनानी पीटीएस बोरगांव भेजा गया है। जबकि नंदलाल करोडिया को उप सेनानी व्हीआईपी सुरक्षा वाहिनी माना से अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पीटीएस माना बनाया गया है।
देखिए तबादला आदेश