लॉक डाउन के उल्लंघन पर कार्रवाई, ब्लॉक शिक्षा अधिकारी हुए निलंबित

लॉक डाउन के उल्लंघन पर कार्रवाई, ब्लॉक शिक्षा अधिकारी हुए निलंबित

  •  
  • Publish Date - April 1, 2020 / 12:57 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:57 PM IST

रायपुर। अभनपुर के ब्लॉक शिक्षा अधिकारी को निलंबित कर दिया गया है, ब्लॉक शिक्षा अधिकारी लॉक डाउन के दौरान आवागमन के लिए ब्लेंक पास जारी करने पर निलंबित किए गए हैं। ये कार्रवाई रायपुर संभाग आयुक्त के निर्देश पर हुई है।

ये भी पढ़ें: बंद पड़ी SECL की पोड़ी ओपन कास्ट माइंस में लगी भीषण आग, मौके पर फायर ब्रिगेड की टीम

बता दें कोरोना वायरस संक्रमण को रोकने के लिए देश में 14 अप्रैल तक लॉक डाउन की घोषणा की गई है, ऐसे में सरकार द्वारा जारी एडवायरी का पालन करना है, बावजूद इसके यदि अवैध तरीके से कोई आवागमन और लॉकडाउन का उल्लंघन करता है तो ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई होना निश्चित है।

ये भी पढ़ें: पीएम मोदी करेंगे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग, कोरोना पर दे…

कोरोना संक्रमण को रोकने की दिशा में प्रशासन पूरी तरह से लगा हुआ है, ऐसे में किसी भी प्रकार की लापरवाही लोगों के लिए मुसीबत का सबब बन सकती है, इसलिए सरकार ने लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर सख्त कार्रवाई का निर्देश दे रखा है।