अभिनेता हर्षवर्धन राणे कोविड-19 से संक्रमित पाए गए

अभिनेता हर्षवर्धन राणे कोविड-19 से संक्रमित पाए गए

अभिनेता हर्षवर्धन राणे कोविड-19 से संक्रमित पाए गए
Modified Date: November 29, 2022 / 08:45 pm IST
Published Date: October 6, 2020 9:52 am IST

मुंबई, छह अक्टूबर(भाषा) बॉलीवुड अभिनेता हर्षवर्धन राणे कोविड-19 से संक्रमित पाए गए हैं और फिलहाल गृह-पृथक-वास में हैं।

अभिनेता (36) ने सोमवार रात को ट्वीट कर यह जानकारी दी।

उन्होंने कहा,“ मुझे बुखार और पेटदर्द हुआ तो मैं अस्पताल में चिकित्सक से परामर्श के लिए गया। वहां उन्होंने कहा कि यह सामान्य वायरल के लक्षण हो सकते हैं, क्योंकि मेरे फेफड़े बिल्कुल ठीक हैं व कोई और लक्षण नहीं दिख रहे थे। उन्होंने तसल्ली के लिए कोविड जांच की।”

 ⁠

राणे ने कहा, “मेरे आरोग्य सेतु एप के मुताबिक अब मैं कोविड-19 से संक्रमित हूं। तो फिर अब मैं 10 दिन पृथक-वास करुंगा।”

इसके अलावा अभिनेता ने कहा कि वे अपने प्रशंसकों के साथ एक अच्छी खबर साझा करना चाहते थे लेकिन अभी के लिए उन्होंने यह योजना टाल दी है।

उन्होंने कहा, “मैं अब आप सभी से अच्छी खबर और अच्छे स्वास्थ्य के साथ मिलूंगा।”

राणे अब फिल्म निर्माता बिजॉय नम्बियार की अगली फिल्म “तैश” में पुलकित सम्राट, कीर्ति खरबंदा और जिम सरभ के साथ नजर आएंगे।

भाषा शुभांशि पवनेश

पवनेश


लेखक के बारे में