टमाटर चोरी की खबरों के बाद, टमाटर की सुरक्षा के लिए सिक्योरिटी गार्ड तैनात
टमाटर चोरी की खबरों के बाद, टमाटर की सुरक्षा के लिए सिक्योरिटी गार्ड तैनात
मुंबई के दहिसर मार्केट में सभी तरह की सब्जियां बेची जाती हैं लेकिन हालही में इस मार्केट से करीब 300 किलों टमाटर चोरी होने की घटना सामने आई है… खबरों के मुताबिक एक दुकान के बाहर रखे 300 किलो टमाटर चोरी हो गए। दहिसर पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
वहीं इंदौर में व्यापारियों ने टमाटर की सुरक्षा के लिए सिक्योरिटी गार्ड लगा रखे हैं… टमाटर को इन्ही सुरक्षा गार्डों की सुरक्षा में रखा गया है। दरअसल इस समय टमाटर करीब 100 रुपए किलो बिक रहा है.. चोर महंगे टमाटर की चोरी कर मोटे पैसे की कमाई करेंगे… मुंबई में हुई टमाटर चोरी की घटना के बाद इंदौर में व्यापारियों ने एहतियात बरतना शुरु कर दिया है।

Facebook



