छत्तीसगढ़ में “फिर” गैंगरेप…. शर्मनाक है ये “फिर” लिखना !

छत्तीसगढ़ में "फिर" गैंगरेप.... शर्मनाक है ये "फिर" लिखना !

छत्तीसगढ़ में “फिर” गैंगरेप…. शर्मनाक है ये “फिर” लिखना !
Modified Date: November 29, 2022 / 08:55 pm IST
Published Date: December 25, 2017 1:37 pm IST

एक बार फिर राजधानी में गैंगरेप का एक शर्मनाक मामला सामने आया है। रायपुर के पंडरी इलाके के कांपाडीह रेल्वे यार्ड में प्रेमी के साथ घुमने गयी एक युवती के साथ तीन युवकों ने दुष्कर्म किया, युवती की शिकायत के बाद चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। बताया जा रहा कि पंडरी इलाके में युवती एक दुकान में काम करती है। जहां उसकी दोस्ती सुरेश साहु के साथ हो गई थी, एक दिन पहले युवती अपने प्रेमी के साथ आपसी सहमति से कांपा रेल्वे यार्ड इलाके में गयी थी।

रायपुर: 9 वर्षीय मासूम को शराब पिलाकर किया बलात्कार

इसी दौरान तीनांे युवक त्रिनाथ महानंद, हरीश चंद्राकर विनय साहु उर्फ गेंडा पहुंच गये और युवती को आपत्तिजनक हालत में पकड़ लिया जिसके बाद युवती को डरा-धमका कर और उसके प्रेमी सुरेश साहु को मारपीट कर भगा दिया और उसके साथ बारी-बारी से बलात्कार किया। घटना के बाद घर पहुंची युवती ने दूसरे दिन इस घटना की जानकारी पंडरी थाना को दी, हालांकि पहले तो महिला ने सिर्फ उसी युवक का नाम बताया, जिसके साथ वो कांपा इलाके में गयी हुई थी, लेकिन बाद में फिर उसने तीन और लोगों को नाम बताया।

 ⁠

चरित्र शंका के चलते पति ने की पत्नी की हत्या, फिर की खुदकुशी

पुलिस ने युवती की शिकायत के बाद महिला के प्रेमी सहित चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया है…आपको बता दे कि राजधानी में गैंगरेप की ये इस साल की कोई पहली घटना नही है। इससे पहले भी विधानसभा इलाके में रेप की शर्मनाक घटना सामने आयी थी.. जिसमें आरोप पुलिस के ही एक हेड कांस्टेबल पर लगा था। उस घटना में एक युवती अपने प्रेमी के साथ विधानसभा रोड स्थित एक सुनसान इलाके में घुमने गयी थी.. उसी दौरान पहुंचे दो पुलिस जवानों में एक हेड कांस्टेबल ने युवती को डरा धमकाकर उसके साथ रेप किया था। शहर में इस तरह के कई ऐसे स्पॉट है जहां इस तरह की घटनाएं हो सकती है लेकिन पुलिस की कोई पेट्रोलिंग नजर नही आती है।

 

वेब डेस्क, ibc24

 


लेखक के बारे में