आगरा: पुलिस ने पकड़ी हरियाणा से तस्करी करके लाई जा रही शराब

आगरा: पुलिस ने पकड़ी हरियाणा से तस्करी करके लाई जा रही शराब

आगरा: पुलिस ने पकड़ी हरियाणा से तस्करी करके लाई जा रही शराब
Modified Date: November 29, 2022 / 08:36 pm IST
Published Date: April 3, 2021 5:01 pm IST

आगरा (उप्र), तीन अप्रैल (भाषा) पंचायत चुनाव के दौरान हरियाणा से बड़े पैमाने पर तस्करी कर लाई जा रही शराब आगरा में पकड़ी गई है।

आरोप है कि हाथरस के सादाबाद में ग्राम प्रधान पद के एक प्रत्याशी ने हरियाणा से यह शराब मंगवाई थी।

खंदौली पुलिस ने चेकिंग के दौरान आरोपी उम्मीदवार के भाई और नौकर को तस्करी की शराब के साथ गिरफ्तार किया है। उनकी कार से अंग्रेजी शराब की 1240 बोतलें बरामद की गई हैं।

 ⁠

एसपी ग्रामीण सत्यजीत गुप्ता ने बताया कि पुलिस ने चेकिंग के दौरान अंकित, मंजीत, दिनेश और बनी सिंह को गिरफ्तार किया है जबकि इनके तीन साथी भाग निकले। उन्होंने बताया कि आरोपितों की कार से तस्करी कर लाई गई अंग्रेजी शराब बरामद की गई।

एसपी ने कहा कि आरोपितों ने पूछताछ में बताया कि बरामद शराब को वह हरियाणा से सादाबाद लेकर जा रहे थे। पुलिस के मुताबिक, बरामद की गयी शराब को सादाबाद के गांव गोविंदपुर के ग्राम प्रधान पद के प्रत्याशी सुरेशचंद्र ने अपने भाई दिनेश और नौकर बनी सिंह को भेजकर मंगवाई थी। फरार आरोपित भूपेंद्र भी सादाबाद का रहने वाला बताया गया है।

भाषा सं शफीक


लेखक के बारे में