अजीत जोगी बोले छत्तीसगढ़ में दिल्ली से नहीं चलेगा राज, रेनू जोगी पर ये बोले

अजीत जोगी बोले छत्तीसगढ़ में दिल्ली से नहीं चलेगा राज, रेनू जोगी पर ये बोले

अजीत जोगी बोले छत्तीसगढ़ में दिल्ली से नहीं चलेगा राज, रेनू जोगी पर ये बोले
Modified Date: November 29, 2022 / 09:00 pm IST
Published Date: December 26, 2017 4:03 pm IST

 

छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस के प्रमुख व पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी अपने एक दिवसीय प्रवास के दौरान बालोद जिला के गुंडरदेही विधान सभा क्षेत्र स्थित के ग्राम भण्डेरा पहुंचे वे यहाँ ग्रामीणों के द्वारा आयोजित गुरूघासीदास जयंती और शक्ति दिवस कार्यक्रम में शामिल हुए जहां उनके साथ गुंडरदेही विधायक राजेंद्र रॉय भी अपने हजारो कार्यकर्ताओ के साथ मौजूद रहे यहाँ पर अजित जोगी का ग्रामीणों ने गर्म जोशी से स्वागत किया। 

छत्तीसगढ़ में शुरू हुई गुरू घासीदास पर राजनीति, कांग्रेस-भाजपा कोई नहीं पीछे

 ⁠

इस कार्यकम में एक ही मंच पर गुरूघासीदास जयंती और हल्बासमाज का सक्ति दिवस मना कर अजित जोगी ने ग्रामीणों को एकता का पाठ पढ़ाया इस दौरान अजित जोगी ने मंच से भाजपा सरकार और कांग्रेस पर जम कर निशाना साधा जहा अपनी पार्टी को छत्तीसगढ़ की पार्टी बता कर जनता को अगले चुनाव में अपनी सरकार बनाने की बात कही, वहीं दूसरी ओर उन्होंने कहा कि सभी परिवर्तन चाहते है सब चाहते है कि छग का फैसला छग में होना चाहिए अब दिल्ली से राज नहीं चलेगा छग से राज चलेगा।

छत्तीसगढ़: 4 सालों में 2300 नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण

वहीं रेनू जोगी और अजित जोगी पर लगातर कांग्रेस द्वारा तंज कसने पर अजित जोगी ने कहा की मै और श्री मति रेनू जोगी ४१ साल से विवाहित है २४ घंटे का हमारा साथ ह किसी को कल्पना भी नहीं करना चाहिए कि हम लोग कभी अलग हो सकते है।  जोगी के इस दौरे के बाद यह माना जा रहा है की विधायक राजेंद्र रॉय के क्षेत्र में अभी से विधान सभा की तैयारी पर अजित जोगी ने ताकत फुक दी है वही इस दौरे के बाद भाजपा और कांग्रेस खेमे में हलचल बढ़ गयी है।

 

वेब डेस्क, IBC24


लेखक के बारे में