वर्चुअल और एक्चुअल दोनों तरीके से विधायक होंगे शामिल, उधर पूर्व सीएम बोले- सत्र के लिए जो उचित है उसके लिए कांग्रेस तैयार

वर्चुअल और एक्चुअल दोनों तरीके से विधायक होंगे शामिल, उधर पूर्व सीएम बोले- सत्र के लिए जो उचित है उसके लिए कांग्रेस तैयार

  •  
  • Publish Date - September 15, 2020 / 06:30 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:06 PM IST

भोपाल। विधानसभा सत्र के संचालन के लिए बुलाई सर्वदलीय बैठक खत्म हो गई है। प्रोटेम स्पीकर रामेश्वर शर्मा ने बयान दिया है कि सत्र में वर्चुअल और एक्चुअल दोनों तरीके से विधायक हो सकेंगे शामिल। 

पढ़ें- कांग्रेस विधायक गोवर्धन दांगी का निधन, कोरोना संक्र…

सत्र के दिन कम करने के भी प्रोटेम स्पीकर ने संकेत दिए हैं। उन्होंने आगे कहा कि विपक्ष के सभी सवालों के जवाब दिए जाएंगे। कोरोना के संक्रमण की स्थिति को देखते हुए फैसला यह फैसला लिया गया है।

पढ़ें- मंत्री मोहम्मद अकबर ने सीएम शिवराज को दूसरी बार लिख…

स्पीकर के मुताबिक अभी 40 विधायक कोरोना संक्रमित हैं। उन्होंने बताया कि अभी ‘हमारे 40 विधायक कोरोना से पीड़ित’ है।

पढ़ें- देश में कोरोना वायरस संक्रमण के 83,809 नए मामले , 1054 मरीजों की मौत

 उधर बैठक के बाद पूर्व सीएम कमलनाथ ने बयान दिया है कि विधानसभा सत्र के लिए जो उचित है उसके लिए तैयार है।