योगी आदित्यनाथ के बयान पर अमरजीत भगत का कटाक्ष- बीजेपी का काम उन्माद फैलाना, अब हनुमानजी भी नहीं करेंगे मदद
योगी आदित्यनाथ के बयान पर अमरजीत भगत का कटाक्ष- बीजेपी का काम उन्माद फैलाना, अब हनुमानजी भी नहीं करेंगे मदद
रायपुर। यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के भगवान हनुमान को दलित बताए जाने पर छत्तीसगढ़ में आदिवासी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अमरजीत भगत ने कटाक्ष किया है। भगत ने कहा कि भाजपा का काम उन्माद फैलाना है। हनुमानजी द्वापर-त्रेता युग के थे।
भगत ने कहा कि योगी चुनाव को प्रभावित करने के लिए ऐसा बयान दे रहे हैं। भाजपा को अब हनुमानजी भी मदद करने वाले नहीं हैं। उन्होंने कहा हनुमानजी हम सबके आराध्य देव हैं। वहीं भगत ने राज्य में चुनाव ड्यूटी में लगे कर्मचारियों को डाकमतपत्र नहीं देने के संबंध में निर्वाचन आयोग से शिकायत की है। उन्होंने आरोप लगाया कि 85 आदिवासी विकासखंड के कर्मचारियों को डाक मतपत्र नहीं मिला है। भाजपा की हार तय है इसलिए डाकमत नहीं दिए गए।
उन्होंने शिकायत में कहा है कि चुनाव ड्यूटी में लगे शासकीय कर्मचारी एवं पुलिस जवान जो कि आदिवासी एवं सुदुर अंचल के 85 विकासखंडमें ड्यूटी में लगाये गए हैं, उन्हें डाक मतपत्र की व्यवस्था उपलब्ध नहीं कराई जा रही है। इसके कारण वे अपने मताधिकार का प्रयोग नहीं कर पा रहे है। इस प्रकार डाक मतपत्र नहीं देने का षडयंत्र किया जा रहा है। उन्होंने निर्वाचन आयोग से इसकी जांच कर दोषियों पर कार्रवाई करने की शिकायत की है।

Facebook



