कांग्रेस का यह उपवास नहीं मुखवास
कांग्रेस का यह उपवास नहीं मुखवास
जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ के नेता अमित जोगी ने कांग्रेस के उपवास को मुखवास और एक स्टंट बताया है। उन्होंने कांग्रेस प्रभारी पीएल पुनिया पर हमला बोलते हुए कहा कि पुनिया पहले प्रायश्चि करे फिर उपवास पर बैठे। जोगी ने कहा कि पुनिया जब अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष थे तब दलितों के लिए कोई काम नहीं किया। जिससे इस वर्ग का विकास हो सके।
ये भी पढ़े – ऑक्सीजोन के कारण हटायी गयी दुकान जल्द होगी स्थानांतरित
अमित ने यह भी कहा कि 2 अप्रैल को जब भारत बंद था तो कांग्रेसी सड़क से गायब थे। नाममात्र बंद को समर्थन दिए थे।

अमित ने कहा भाजपा-कांग्रेस दोनों अनसूचित जाति और जनजाति वर्ग को केवल वोट के रूप में उपयोग करती है। इस साल दोनों पार्टियों को ये वर्ग जवाब दे देगी।
web team IBC24

Facebook



