अमित शाह का दो दिवसीय छत्तीसगढ़ दौरा 12 अक्टूबर से, जानिए किन कार्यक्रमों में करेंगे शिरकत

अमित शाह का दो दिवसीय छत्तीसगढ़ दौरा 12 अक्टूबर से, जानिए किन कार्यक्रमों में करेंगे शिरकत

अमित शाह का दो दिवसीय छत्तीसगढ़ दौरा 12 अक्टूबर से, जानिए किन कार्यक्रमों में करेंगे शिरकत
Modified Date: November 29, 2022 / 08:17 pm IST
Published Date: October 11, 2018 1:49 pm IST

रायपुर। बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह 12 अक्टूबर (शनिवार) को छत्तीसगढ़ दौरे पर आ रहे हैं। वे यहां बूथ कार्यकर्ता सम्मेलन में शामिल होंगे, साथ ही बुद्धिजीवियों से चर्चा भी करेंगे। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष धरमलाल कौशिक ने बताया कि अमित शाह सुबह 10:30 बजे दिल्ली से निकलकर अम्बिकापुर आएंगे।

एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कौशिक ने बताया कि शाह अंबिकापुर में आयोजित बूथ कार्यकर्ता सम्मेलन में शामिल होंगे। इसक बाद वे दोपहर 2 बजे बिलासपुर पहुंचेंगे, जहां वे साइंस कॉलेज मैदान में बूथ स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन में शिरकत करेंगे। इसके बाद शाम को वे वकीलों के साथ चर्चा करेंगे

यह भी पढ़ें : राहुल गांधी ने प्रदेश कांग्रेस के लिए बनाई कोर कमेटी, इन नेताओं को किया शामिल

 ⁠

इसके बाद शाह 13 अक्टूबर को सुबह 10.30 बजे जगदलपुर पहुंचेंगे। यहां भी वे बूथ स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन में शिरकत करेंगे। जबकि दोपहर 2 बजे रायपुर के साइंस कॉलेज मैदान में सम्मेलन में होंगे शामिल। साइंस कॉलेज मैदान में होने वाले इस सम्मेलन में रायपुर-दुर्ग संभाग के बूथ कार्यकर्ता सम्मेलन में शिरकत करेंगे। इसके बाद शाम साढ़े छह बजे मेडिकल कॉलेज सभागार में बुद्धिजीवियों के साथ चर्चा करेंगे।

वेब डेस्क, IBC24


लेखक के बारे में