अमिताभ बच्चन ने मुंबई के अस्पताल को वेंटिलेटर और चिकित्सा उपकरण दान किए

अमिताभ बच्चन ने मुंबई के अस्पताल को वेंटिलेटर और चिकित्सा उपकरण दान किए

अमिताभ बच्चन ने मुंबई के अस्पताल को वेंटिलेटर और चिकित्सा उपकरण दान किए
Modified Date: November 29, 2022 / 07:57 pm IST
Published Date: June 23, 2021 1:39 pm IST

मुंबई, 23 जून (भाषा) बॉलीवुड सुपरस्टार अमिताभ बच्चन ने यहां नगर निकाय द्वारा संचालित अस्पताल को उच्च प्रौद्योगिकी वाले दो वेंटिलेटर और कुछ अन्य चिकित्सा उपकरण दान किए है। यह जानकारी बृह्नमुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) ने बुधवार को जारी एक विज्ञप्ति में दी।

बीएमसी के मुताबिक बच्चन ने सायन स्थित लोकमान्य तिलक नगर निगम जनरल अस्पताल को वेंटिलेटर के अलावा मॉनिटर, सी-आर्म इमेज इंटेसीफायर, इंफ्यूजर सहित कुछ अन्य उपकरण भी दिए हैं जिनकी कुल कीमत करीब 1.75 करोड़ रुपये है।

नगर निकाय ने बताया कि इन वेंटिलेटर को अस्पताल के सर्जरी विभाग में स्थापित किया गया है और अबतक इनकी मदद से करीब 30 मरीजों का इलाज किया गया है। बच्चन द्वारा दान किए गए वेंटिलेटर का इस्तेमाल उन मरीजों के इलाज में किया जा रहा है जिनके शरीर में ऑक्सीजन का स्तर कम है या उन्हें सांस लेने में परेशानी आ रही है।

 ⁠

भाषा धीरज पवनेश

पवनेश


लेखक के बारे में