नाले में गिरने से अलीगढ़ के एक डॉक्टर की मौत

नाले में गिरने से अलीगढ़ के एक डॉक्टर की मौत

  •  
  • Publish Date - December 14, 2020 / 10:10 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:42 PM IST

अलीगढ़ (उत्तर प्रदेश), 14 दिसंबर (भाषा) शहर के बीचों-बीच भीड़भाड़ वाले इलाके में एक खुले नाले में मोटरसाइकिल गिर जाने से उसपर सवार डॉक्टर की मौत हो गई।

पुलिस ने बताया कि निजी चिकित्सक डॉ राजीव गुप्ता की (42) रविवार को शादी की 22वीं सालगिरह से पहले कुछ खरीददारी करने निकले थे। रास्ते में सासनी गेट थाना क्षेत्र के महेंद्रनगर कॉलोनी में एक खुले नाले में गिर गए।

पुलिस के अनुसार खुले नाले पर लोगों ने अतिक्रमण कर लिया है और लोगों को खतरे से आगाह करने के लिए वहां पर कोई अवरोधक या साइन बोर्ड भी नहीं लगा था।

सीसीटीवी फुटेज के मुताबिक, डॉक्टर ने नाले से निकलने की काफी कोशिश की, लेकिन वह अंदर फिसल गये और उसके बाद नाले की ईंट की दीवार से उसका सिर टकरा गया। आसपास मौजूद लोगो ने उन्हें बाहर खींचा और जिला अस्पताल ले गए जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।

घटनास्थल का दौरा करने वाले सिटी मजिस्ट्रेट विनीत कुमार सिंह ने कहा कि नगर निगम के सभी संबंधित अधिकारियों पर लापरवाही का मामला दर्ज किया जाएगा।

इस बीच, नगर निगम के अधिकारियों ने मामले से पल्ला झाड़ते हुये कहा कि स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत 15 किलोमीटर लंबी नाली में पाइप बिछाने का काम पिछले एक साल से जल निगम के जिम्मे है।

शहर की पूर्व महापौर और वरिष्ठ भाजपा नेता शकुंतला भारती सहित स्थानीय नेताओं ने पीड़ित डॉक्टर के घर पहुंच कर शोकाकुल परिवार को सांत्वना दी। नेताओं ने परिवार के लिए पर्याप्त मुआवजे और लापरवाही के लिए स्थानीय अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।

भाषा सं जफर अर्पणा

अर्पणा