UP Road Accident/ Image Source : IBC24
देवरिया: UP Road Accident उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले के रामपुर कारखाना थाना क्षेत्र में भीमपुर क्रॉसिंग पर एक बस की टक्कर से मोटरसाइकिल सवार दो युवकों की मौत हो गयी । पुलिस ने बृहस्पतिवार को इसकी जानकारी दी।
UP Road Accident पुलिस के अनुसार यह हादसा बुधवार रात करीब 10.30 बजे हुआ, जब एक अनुबंधित बस ने सामने से गौरा खास की तरफ जा रहे मोटरसाइकिल सवारों को टक्कर मार दी, जिससे दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गये। ग्रामीणों ने एंबुलेंस की सहायता से दोनों को देवरिया मेडिकल कॉलेज भिजवाया, जहां डॉक्टरों ने दोनों युवकों को मृत घोषित कर दिया।
पुलिस के मुताबिक, मृतकों की पहचान हर्षित राव (22) एवं आर्यन सिंह (24) के तौर पर हुई है, दोनों देवरिया सदर कोतवाली इलाके के भुजौली कॉलोनी के रहने वाले थे। रामपुर कारखाना थाने के प्रभारी अभिषेक राय ने बताया कि शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और घटना की जांच जारी है।