अनिल जैन दो दिनी छत्तीसगढ़ दौरे पर, 11 लोकसभा क्षेत्रों में करेंगे बैठक, प्रत्याशियों की संभावित सूची लेकर लौटेंगे दिल्ली

अनिल जैन दो दिनी छत्तीसगढ़ दौरे पर, 11 लोकसभा क्षेत्रों में करेंगे बैठक, प्रत्याशियों की संभावित सूची लेकर लौटेंगे दिल्ली

अनिल जैन दो दिनी छत्तीसगढ़ दौरे पर, 11 लोकसभा क्षेत्रों में करेंगे बैठक, प्रत्याशियों की संभावित सूची लेकर लौटेंगे दिल्ली
Modified Date: November 29, 2022 / 08:27 pm IST
Published Date: March 13, 2019 6:42 am IST

रायपुर। भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव और प्रदेश प्रभारी अनिल जैन दो दिवसीय दौरे पर रायपुर पहुंचे हैं। अनिल जैन प्रदेश के 11 लोकसभा क्षेत्रों में जाकर संगठन के पदाधिकारियों, नेताओं और कार्यकर्ताओं की बैठक लेंगे । रायपुर एयरपोर्ट से ही वे बस्तर प्रभारी सुनील सोनी के साथ हेलीकाप्टर से जगदलपुर रवाना हो गए ।

पढ़ें-हाईकोर्ट का बड़ा फैसला, पति-पत्नी सेवारत जगहों पर करा सकेंगे तबादला, शासन को आदेश जारी

वहां से वे रायगढ़ और अंबिकापुर जाएंगे। एयरपोर्ट पर मीडिया से चर्चा में अनिल जैन ने कहा, कि वे लोकसभा चुनाव को लेकर रणनीति पर मंथन करेंगे। अनिल जैन ने ये भी कहा, कि वे सभी लोकसभा के संभावित प्रत्याशियों की सूची लेकर दिल्ली जाएंगे। केंद्रीय चुनाव समिति अंतिम सूची तैयार कर प्रत्याशियों की घोषणा जल्द करेगी। आपको बतादें तारीखों के ऐलान के साथ लोकसभा चुनाव की उल्टी गिनती शुरू हो गई है। राजनीतिक पार्टियों के नेता क्षेत्रों में लगातार दौरा कर कार्यकर्ताओं को चार्ज करने में लगे हैं।

 ⁠

 

 


लेखक के बारे में