एंटी करप्शन ब्यूरो ने मारा छापा तो पैसे फेंक बाथरूम भागा पटवारी

एंटी करप्शन ब्यूरो ने मारा छापा तो पैसे फेंक बाथरूम भागा पटवारी

  •  
  • Publish Date - January 9, 2018 / 03:32 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:50 PM IST

10 सदस्यी एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम आज डोंगरगढ़ पहुंचकर जमीं के प्रमाणीकरण के नाम पर डेढ़ लाख रुपये की रिश्वत मांगने के आरोप में पटवारी राम किशोर नरवरे को गिरफ्तार कर लिया है, पटवारी आज शिकायतकर्ता से रिश्वत की पहली किस्त 10 हजार रुपये ले रहा था, एसीबी से मिली जानकारी के अनुसार शिकायतकर्ता अनिल राजपूत(गोंदिया निवासी) ने ग्राम अछोली हल्का पटवारी नंबर 22 में जमीन खरीदा था, जमीन के प्रमाणीकरण के नाम पर पटवारी रामकिशोर नरवरे ने डेढ़ लाख रुपये की मांग की थी

पुलिस और नक्सलियों में भीषण मुठभेड़, सुप्रीम नक्सल नेता गणेश उईके मौके से फरार

जबकि पटवारी राम किशोर नरवरे उस हल्का का पटवारी भी नहीं है, फिर भी प्रार्थी को गुमराह करते हुए उससे रिश्वत मांग रहा रहा था, अनिल राजपूत की शिकायत पर पहले आरोपी पटवारी को ट्रेस किया गया तथा उसके द्वारा कही गई रिश्वत मांगने की बात को रिकॉर्ड किया गया, पहले से तय प्लान के तहत प्रार्थी अनिल को 10 हजार रूपये देकर पटवारी किशोर के यहाँ भेजा गया, पटवारी द्वारा अधिकारियों को देखते हुए रूपये को अपने आंगन में फेंक दिया तथा बाथरूम में जाकर हाथ धो लिया, एसीबी की टीम ने आरोपी को घर से रेस्ट हाउस लाई जहाँ पर पटवारी पर कागजी करवाई हुई

अजीत जोगी की पार्टी से चुनाव नहीं लड़ेंगी रेणु जोगी, उपनेता प्रतिपक्ष पर ये बोली

रेस्ट हाउस में उस समय बवाल की स्थिति निर्मित हो गई थी जब एसीबी की टीम ने आरोपी पटवारी रामकिशोर नरवरे को गिरफ्तार कर ले जाने लगी उस समय क्षेत्र के समस्त पटवारियो ने एसीबी की करवाई का विरोध कर एसीबी को घेर लिया तथा आरोपी रामकिशोर नरवरे को छोड़ने की मांग की, स्थिति बिगड़ते देख एसीबी ने स्थनीय पुलिस की सहायता ली तथा आरोपी को गिरफ्तार कर राजनांदगांव ले गई। वही आरोपी पटवारी ने अपने ऊपर लगे आरोप को षड्यंत्र बताया। 

 

वेब डेस्क, IBC24