अनुपम खेर ने लगवाया कोविड-19 का टीका, चिकित्साकर्मी को धन्यवाद दिया

अनुपम खेर ने लगवाया कोविड-19 का टीका, चिकित्साकर्मी को धन्यवाद दिया

  •  
  • Publish Date - March 9, 2021 / 03:10 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:16 PM IST

मुंबई, नौ मार्च (भाषा) दिग्गज अभिनेता अनुपम खेर ने कोविड-19 का टीका लगवा लिया है। उन्होंने मंगलवार को कहा कि उन्होंने कोरोना वायरस टीके की पहली खुराक ले ली है।

66 वर्षीय अभिनेता ने ट्विटर पर टीके की पहली खुराक प्राप्त करने का एक वीडियो साझा किया।

खेर ने प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन को टैग करते हुए ट्वीट किया, ”मैंने कोविड​​-19 टीके की पहली खुराक ले ली। भारत के सभी डॉक्टरों, चिकित्सा कर्मियों, वैज्ञानिकों और भारत सरकार को इसे संभव बनाने के लिए धन्यवाद। इंडिया रॉक्स। जय हो।’’

‘कर्मा’, ‘खोसला का घोंसला’, ‘ए वेडनेस डे’ और ‘स्पेशल 26’ जैसी फिल्मों के लिए जाने जाने वाले अभिनेता ने टीके के नाम का खुलासा नहीं किया।

पिछले साल, खेर की माँ दुलारी, उनके अभिनेता-भाई राजू और उनका परिवार कोविड-19 से संक्रमित पाए गए थे।

इसके साथ ही खेर उन भारतीय हस्तियों की सूची में शामिल हो गए हैं, जिन्हें कोविड-19 टीके की पहली खुराक मिली है, जिनमें दिग्गज अभिनेता-सांसद हेमा मालिनी, परेश रावल, सतीश शाह, जितेन्द्र, अभिनेता-राजनीतिज्ञ कमल हासन, फिल्म निर्माता राकेश रोशन और हास्य अभिनेता जॉनी लीवर शामिल हैं।

भाषा कृष्ण नरेश

नरेश