अर्जुन रामपाल ने कराई कोविड-19 जांच, कोरोना वायरस का संक्रमण नहीं

अर्जुन रामपाल ने कराई कोविड-19 जांच, कोरोना वायरस का संक्रमण नहीं

  •  
  • Publish Date - September 25, 2020 / 12:41 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:47 PM IST

मुंबई, 25 सितंबर (भाषा) अभिनेता अर्जुन रामपाल ने शुक्रवार को बताया कि उन्होंने कोविड-19 जांच कराई है, जिसकी रिपोर्ट में उनके कोरोना वायरस से संक्रमित नहीं होने की पुष्टि हुई । रामपाल ने फिल्म ”नेल पॉलिश” में अपने सह-कलाकारों के कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद खुद को पृथक कर लिया था।

रामपाल (47) ने बृहस्पतिवार को बताया था कि उनके साथी कलाकारों मानव कौल और आनंद तिवारी के कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद फिल्म की शूटिंग तत्काल रोक दी गई है।

अभिनेता ने ट्वीट किया कि वह डॉक्टरों की सलाह पर चार दिन बाद दोबारा जांच कराएंगे।

उन्होंने ट्वीट किया, ”अच्छी खबर है। मैं कोरोना वायरस से संक्रमित नहीं पाया गया हूं। चिकित्सा विशेषज्ञों की सलाह पर चार दिन बाद फिर जांच कराउंगा क्योंकि मैं कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों के सीधे संपर्क में था।”

भाषा जोहेब मनीषा

मनीषा