नाटकीय घटनाक्रम के बीच हुई अर्नब की गिरफ्तारी, पुलिस से बहस के बीच परिवार के सदस्य वीडियो बनाते रहे

नाटकीय घटनाक्रम के बीच हुई अर्नब की गिरफ्तारी, पुलिस से बहस के बीच परिवार के सदस्य वीडियो बनाते रहे

नाटकीय घटनाक्रम के बीच हुई अर्नब की गिरफ्तारी, पुलिस से बहस के बीच परिवार के सदस्य वीडियो बनाते रहे
Modified Date: November 29, 2022 / 08:56 pm IST
Published Date: November 4, 2020 4:35 pm IST

मुंबई, चार नवंबर (भाषा) रिपब्लिक टीवी के प्रधान संपादक अर्नब गोस्वामी के आवास पर बुधवार सुबह पुलिस जब उन्हें गिरफ्तार करने पहुंची तो पूरा घटनाक्रम एक नाटकीय अंदाज में बदल गया क्योंकि इस दौरान बहस और आग्रह भी देखने को मिला और परिवार के सदस्य पूरे मामले को कैमरे में कैद भी करते दिखे।

एक पुलिस अधिकारी ने 47 वर्षीय पत्रकार को अपने साथ अलीबाग ले जाने के लिए अनुरोध करते हुए कहा, ”अर्नब जी चलिए।” अलीबाग मुंबई से सटे रायगढ़ जिले का एक तटीय शहर है, जहां अर्नब के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।

एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि यह मामला 2018 में एक इंटीरियर डिजाइनर को कथित तौर पर आत्महत्या के लिए उकसाने से संबंधित है।

 ⁠

रिपब्लिक टीवी पर प्रसारित फुटेज और सोशल मीडिया में सामने आए वीडियो में अर्नब पुलिस अधिकारियों के साथ बहस करते और मारपीट का आरोप लगाते व मेडिकल सहायता के लिए आग्रह करते दिखाई दे रहे हैं।

अर्नब के बहस जारी रखने और सवालों की झड़ी लगाने के कुछ देर बाद पुलिस अधिकारियों ने उन्हें पकड़ लिया और मध्य मुंबई के उनके लोअर परेल आवास से बाहर ले आए और बाहर खड़े पुलिस वाहन में बैठाकर ले गए।

एक वीडियो में दिखाई दे रहा है कि पुलिस अधिकारी अर्नब को उनके आवास के द्वार के बाहर खींच रहे हैं और उनसे बाहर आने का आग्रह कर रहे हैं। फिर कुछ ही समय बाद, अर्नब घर के अंदर आकर हॉल में सोफे पर बैठे दिखाई देते हैं।

इसी दौरान, अर्नब के परिवार के सदस्यों ने मोबाइल फोन से वीडियो बनाना शुरू कर दिया और इनमें से एक को यह कहते सुना गया कि अब सब कुछ ”लाइव” जा रहा है।

पुलिस और अर्नब में जारी बहस के बीच एक पुलिसकर्मी यह कहता सुना गया कि अच्छा होगा कि आप हमारे साथ आएं …. आपको पुलिस के साथ सहयोग करना पड़ेगा।

भाषा शफीक अविनाश

अविनाश


लेखक के बारे में