उपचुनाव की घोषणा होते ही आरोप प्रत्यारोप का दौर शुरू, साड़ियों से भरा ट्रक पकड़ाया, बीजेपी ने लगाया कांग्रेस नेता पर बड़ा आरोप

उपचुनाव की घोषणा होते ही आरोप प्रत्यारोप का दौर शुरू, साड़ियों से भरा ट्रक पकड़ाया, बीजेपी ने लगाया कांग्रेस नेता पर बड़ा आरोप

  •  
  • Publish Date - September 30, 2020 / 04:23 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:58 PM IST

पेंड्रा। मरवाही उपचुनाव की घोषणा होते ही सियासी दांवपेंच और आरोप प्रत्यारोप शुरू हो गया है। यहां कांग्रेस के पंचम काॅलोनी स्थित जिला कार्यालय के पास एक व्यापारी के द्वारा एक ट्रक जिसमें साड़ियां भरी थी उसको खाली करवाते हुये भाजपा नेताओं ने पकड़ा और स्थानीय पुलिस को इसकी सूचना दी। भाजपा ने आरोप लगाया कि ये ट्रक कांग्रेसी नेता की है और इन साड़ियों को मरवाही उपचुनाव में बांटने के लिये मंगाया गया है।

ये भी पढ़ें: एक्शन मोड पर आए IG रतन लाल डांगी, लापरवाही करने वाले दो थाना प्रभारियों को किया लाइन अटैच, दो ASI…

भाजपा ने इस मामले मे कलेक्टर और जिला निर्वाचन अधिकारी डोमन सिंह को भी ज्ञापन सौंपते हुये मामले में कार्यवाही करने की मांग किया है जबकि कलेक्टर ने कहा है कि जांच के बाद कार्यवाही होगी। वहीं आज मरवाही उपचुनाव के मददेनजर जिले के कलेक्टर एसपी और अन्य अधिकारियों ने समूचे मरवाही क्षेत्र का भ्रमण कर फ्लैगमार्च किया।

ये भी पढ़ें: स्वास्थ्य विभाग ने जारी किया मेडिकल बुलेटिन, छत्तीसगढ़ में आज 2197 …

दरअसल कल उपचुनाव की घोषणा के साथ ही गौरेला पेंड्रा मरवाही समूचे जिले में आदर्ष आचरण संहिता का ऐलान किया गया इसके बाद लोगों को आचार संहिता का पालन करने के लिये कलेक्टर डोमन सिंह, एसपी सूरज परिहार सहित तमाम पुलिस और राजस्व विभाग के अधिकारियों का काफिला फलैगमार्च किया और जगह जगह लोगों को नियम कायदों का पालन करने के साथ ही साथ कोरोना से बचाव के लिये घरों से अनावश्यक बाहर नहीं निकलने की अपील की।