एएसआई ने सुसाइड के पहले किया दोस्तों को मैसेज
एएसआई ने सुसाइड के पहले किया दोस्तों को मैसेज
जांजगीर। जिले में एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है जहां सुसाइड के पहले एक एएसआई ने अपने दोस्तों को मैसेज भेजा उसके थोड़ी ही देर बाद दोस्तों ने जाकर देखा तो एएसआई फांसी पर झूलते मिला।
ये भी पढ़ें –सीबीएससी की टॉपर छात्रा से गैंगरेप, आरोपी दे रहे जान से मारने की धमकी
बता दें की उसने 4 पेज का सुसाईड नोट छोड़ा है जिसमे पत्नी से विवाद का जिक्र किया है। ज्ञात हो कि जांजगीर-चाम्पा. एसपी दफ्तर में पदस्थ एएसआई उमेश भारद्वाज ने घर के पंखे में लटककर खुदकुशी कर ली. खुदकुशी के पहले एएसआई ने दोस्तों को सुसाइड करने का मैसेज भेजा और फांसी पर झूल गया. एएसआई ने सुसाइड नोट को भी दोस्तों को भेजा था. मैसेज मिलने के बाद दोस्तों ने घर जाकर देखा तो एएसआई का शव फांसी पर झूलते मिला. सूचना पर पहुंची पुलिस ने 4 पेज का सुसाइड नोट जब्त किया है. सुसाइड नोट में एएसआई ने पत्नी से विवाद होने का जिक्र किया है. मामले में सिटी कोतवाली पुलिस ने जांच शुरू कर दिया है।
वेब डेस्क IBC24

Facebook



