जकांछ प्रत्याशी आर.के. राय को निर्वाचन आयोग की नोटिस
जकांछ प्रत्याशी आर.के. राय को निर्वाचन आयोग की नोटिस
गुंण्डरदेही। विधानसभा क्षेत्र के जकांछ प्रत्याशी आर.के. राय को जिला निर्वाचन कार्यालय के द्वारा नोटिस जारी किया गया है। बता दे कि आर.के. राय शुक्रवार को नामांकन फार्म लेने जिला निर्वाचन कार्यालय पहुॅचे थे और उनके साथ एक जिप्सी वाहन क्रमांक सीजी 04 एलजे 1525 भी था। .जिस पर जकांछ का झंण्डा व फ्लेक्स लगा हुआ था। उड़न दस्ता की टीम के द्वारा इस वाहन पर कार्यवाही की जा रही थी। टीम की इस कार्यवाही को देख आर.के. राय उड़न दस्ता की टीम पर बौखला गये और सड़क पर ही जमकर बरसने लगे। यही नही उन्होंने उड़न दस्ता टीम के अधिकारियो पर अपनी नाराजगी जाहिर करते हुये वाहन मे सवार पुलिस जवान को उतार कर कार्यकर्ताओ के साथ जिप्सी वाहन को गुंण्डरदेही अपने निवास मे ले गए। उसके बाद उन्होंने अधिकरियो को साफ शब्दों में कहा कि अब वाहन ले जाना है तो मेरे निवास से ले जाओ।
ये भी पढ़ें –सपना का मेरा चाँद घूंघट की ओट में डांस हुआ वायरल
दरअसल अधिकारी उस वाहन को थाना ले जाना चाह रहे थे लेकिन आर.के. राय ने ऐसा नही होने दिया इस वाहन को लेकर जिला निर्वाचन के द्वारा आर.के. राय को नोटिस जारी किया गया है। उप जिला निर्वाचन अधिकारी की माने तो निर्धारित समय मे नोटिस का जवाब नही देने पर अग्रिम कार्यवाही की जायेगी।
वेब डेस्क IBC24

Facebook



