जयसिंह अग्रवाल का बयान- महंत हो सकते हैं मुख्यमंत्री पद के दावेदार

जयसिंह अग्रवाल का बयान- महंत हो सकते हैं मुख्यमंत्री पद के दावेदार

जयसिंह अग्रवाल का बयान- महंत हो सकते हैं मुख्यमंत्री पद के दावेदार
Modified Date: November 29, 2022 / 08:24 pm IST
Published Date: October 28, 2018 3:08 pm IST

कोरबा। डॉक्टर चरणदास महंत वरिष्ठ नेता हैं और उनका कार्यकाल काफी लंबा भी है। ऐसे में वह मुख्यमंत्री पद के दावेदार हो सकते हैं यह बयान दिया है कोरबा विधायक जयसिंह अग्रवाल ने जयसिंह अग्रवाल ने यह भी कहा कि डॉ महंत हाकमान के कहने पर चुनाव लड़ रहे हैं और पार्टी में मुख्यमंत्री कौन बनेगा यह भी विधायक दल और पार्टी का आलाकमान ही तय करेगा

दरअसल कोरबा विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस ने जयसिंह अग्रवाल को अपना प्रत्याशी बनाया है जयसिंह अग्रवाल पिछले 2 विधानसभा चुनाव में जीत दर्ज कर चुके हैं ऐसे में कांग्रेस ने फिर अपने इस प्रत्याशी पर दांव खेला है टिकट घोषणा के बाद पत्रकारों से चर्चा के दौरान जयसिंह अग्रवाल ने कहा कि पार्टियां टिकट की घोषणा अपने हिसाब से करती हैं और भाजपा के साथ कांग्रेस भी बचे कुछ सीटों पर प्रत्याशी की घोषणा जल्द ही करेगी

यह भी पढ़ें : नक्सलियों के तेवर ने बढ़ाई पुलिस की चिंता, केंद्र ने किया अलर्ट 

 ⁠

जब मीडिया ने पूछा कि क्या डॉ चरणदास महंत मुख्यमंत्री के दावेदार हो सकते हैं तो उन्होंने साफ तौर पर कहा कि डॉ चरणदास महंत का कार्यकाल काफी लंबा है और वह पार्टी के वरिष्ठ नेता हैं ऐसे में वह मुख्यमंत्री के दावेदार हो सकते हैं पर इसके साथ ही जयसिंह अग्रवाल ने यह भी कहा कि डॉ चरणदास महंत हाईकमान के कहने पर चुनाव लड़ने को तैयार हुए हैं और जब कांग्रेस की सरकार बनेगी तब हाईकमान और विधायक दल ही तय करेगा कि मुख्यमंत्री कौन बनेगा

यह भी पढ़ें : पूर्व समर्थक ने ननकीराम पर लगाया जान से मारने की धमकी देने का आरोप,पुलिस में की शिकायत 

मगर जिस तरह से जयसिंह अग्रवाल ने डॉ चरणदास महंत को मुख्यमंत्री पद का दावेदार बताया है उससे यह कहा जा सकता है कि कांग्रेस में अब भी बड़े नेताओं के समर्थक अपनेअपने नेता की दावेदारी कर रहे हैंजयसिंह अग्रवाल डॉक्टर चरणदास महंत की बेहद खास माने जाते हैं ऐसे में नका यह बयान कांग्रेस के अन्य नेताओं में खलबली जरूर मचा सकता है।

वेब डेस्क, IBC24


लेखक के बारे में