चुनावी रैलियों से दिग्विजय अलग-थलग, ट्विटर पर दी सफाई
चुनावी रैलियों से दिग्विजय अलग-थलग, ट्विटर पर दी सफाई
नई दिल्ली। विधानसभा के लिए चुनाव प्रचार अपने चरम पर है, सभी पार्टियां अपनी पूरी ताकत झोंक रही हैं। मध्य प्रदेश में कांग्रेस के सभी बड़े नेता चुनावी रैलियों व्यस्त हैं, लेकिन इन रैलियों से दिग्विजय सिंह गायब दिख रहे हैं। आज उज्जैन में आयोजित राहुल गांधी की चुनावी रैली में भी दिग्विजय सिंह नजर नहीं आए। पार्टी की रैलियों से दिग्विजय सिंह का इस तरह से गायब होना कई सवाल खड़े कर रहा है। दिग्विजय सिंह उस समय पार्टी से अगल-थलग दिख रहे हैं, जब कांग्रेस को एकजुटता की जरुर है।
हालांकि अपनी गैरमौजूदगी को लेकर दिग्विजय सिंह ने ट्वीट किया और कहा- मैं इंदौर में पैदा हुआ, स्कूल व कॉलेज की शिक्षा भी इंदौर में हुई। आज राहुल गांधी जी इंदौर पहुंच रहे हैं, मैं उनका हार्दिक स्वागत करता हूं। दूसरे ट्वीट में दिग्विजय सिंह बोले- अध्यक्ष जी ने जरूरी काम सौंपा है, इस नाते उनके दौरे पर नहीं रहूंगा, क्षमा करें। हालांकि दिग्विजय सिंह खुद पूर्व में कह चुके हैं कि उनके बोलने से वोट कटते हैं, इसलिए वह पार्टी की रैलियों में नहीं जाते।
मैं इंदौर में पैदा हुआ स्कूल व कॉलेज की शिक्षा भी इंदौर में हुई। आज राहुल गॉंधी जी इंदौर पहुँच रहे हैं मैं उनका हार्दिक स्वागत करता हूँ।
— digvijaya singh (@digvijaya_28) October 29, 2018
मुझे अध्यक्ष जी ने कुछ आवश्यक कार्य सौंपा हुआ है जिसके कारण राहुल जी के इंदौर उज्जैन कार्यक्रम में अनुपस्थित रहूँगा क्षमा करें। सभी मित्रों से राहुल जी का गर्म जोशी से स्वागत करने की अपील करता हूँ।
— digvijaya singh (@digvijaya_28) October 29, 2018
बता दें कि कुछ समय पहले दिग्विजय सिंह का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था, जिसमें वो कह रहे थे कि ‘मेरे भाषण से कांग्रेस के वोट कटते हैं, इसलिए मैं रैलियों में नहीं।
वेब डेस्क, IBC24

Facebook



