चुनाव में दहशत फैलाने की कोशिश नाकाम, 3 देसी कट्टा, 11 पिस्टल, 10 कारतूस के साथ तीन गिरफ्तार

चुनाव में दहशत फैलाने की कोशिश नाकाम, 3 देसी कट्टा, 11 पिस्टल, 10 कारतूस के साथ तीन गिरफ्तार

  •  
  • Publish Date - October 25, 2018 / 11:44 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:52 PM IST

उज्जैन। मध्यप्रदेश के उज्जैन में पुलिस ने चुनाव के दौरान दहशत फैलाने की कोशिश को पहले ही नाकाम कर दिया है। पुलिस ने हथियारों का एक बड़ा जखीरा बरामद किया है। उज्जैन में पुलिस ने एक गिरोह के तीन आरोपियों को हिरासत में लेकर 6 देसी कट्टे 11 पिस्टल और 10 जिंदा कारतूस बरामद की है। पलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है, जिसमें कई खुलासे की उम्मीद है। पकड़े गए हथियारों से चुनाव के दौरान दहशत फैलाने की कोशिश की जा सकती थी, जिसे पुलिस ने वक्त रहते नाकाम कर दिया है। 

पढ़ें- ओपी चौधरी के स्टीकर लगे शेविंग किट जब्त, निर्वाचन आयोग ने की कार्रवाई

आपको बतादें मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव के ऐलान के बाद आदर्श आचार संहिता के तहत पुलिस लगातार सख्ती से वाहनों की चेकिंग कर रही है। पुलिस लगातार गुंडे, बदमाशों पर भी अपनी नजर बनाए हुए है। राज्य के कई जिलों में चेकिंग के दौरान अब तक करोड़ों रुपए कैश बरामद हुए हैं। इसके साथ ही पुलिस निगरानी बदमाशों को भी जिला बदर करने की कार्रवाई कर रही है। 

 

वेब डेस्क, IBC24