Delhi Weather Update
MP Weather Update : भोपाल। मध्यप्रदेश में मौसम का मिजाज बदलता हुआ दिखाई दिया है। गर्मी के मौसम में भी बारिश का सीजन दिखाई दिया। पिछले तीन दिनों से मध्यप्रदेश के कई जिलों में लोगों को गर्मी से राहत मिली है। कई जिलों में ओला गिरने के साथ बारिश का दौर भी निरंतर जारी है। तो वहीं आज राजधानी भोपाल में दोपहर से ही बारिश के काले बादल छाए हुए है। मौसम विभाग के अनुसार कई जिलों में भारी बारिश के साथ ओला गिरने की संभावना है।
MP Weather Update : खरगोन में शुक्रवार को तेज धूप के बाद अचानक देर शाम को मौसम ने करवट ली। जिसके बाद धूल भरी तेज हवा आंधी का दौर शुरू हुआ। इस दौरान आसमान में काले घने बादल छाए के साथ ही तेज हवा आंधी के साथ बारिश का दौर शुरू हुआ। तेज बारिश के दौर के साथ ही अचानक पूरे खरगोन शहर की बिजली गुल हो गई जिससे शहरवासियो की और भी मुश्किलें बढ़ी हुई दिखाई दी।
मौसम विभाग ने भोपाल, छिंदवाड़ा, खंडवा, रायसेन, विदिशा, सीहोर, मंडला, बालाघाट, राजगढ़, हरदा, खरगोन, सिवनी, और पांढुर्णा जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। यहां बारिश के साथ ओले गिरने के आसार हैं। जबकि इंदौर, उज्जैन, अशोकनगर, शिवपुरी, जबलपुर, उमरिया, बुरहानपुर, झाबुआ, धार, देवास, मंदसौर, नीमच, गुना, डिंडोरी, कटनी और नरसिंहपुर में हल्की बारिश होगी।