हमलावरों ने की व्यक्ति की गोली मारकर हत्या

हमलावरों ने की व्यक्ति की गोली मारकर हत्या

हमलावरों ने की व्यक्ति की गोली मारकर हत्या
Modified Date: November 29, 2022 / 08:02 pm IST
Published Date: October 8, 2020 10:00 am IST

देवरिया (उप्र), आठ अक्टूबर (भाषा) देवरिया जिले में हमलावरों ने एक व्यक्ति की गोली मार कर हत्या कर दी। हमले में दो अन्य को गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस अधीक्षक श्रीपति मिश्र ने बृहस्पतिवार को बताया कि कोतवाली क्षेत्र के बढ़या बुजुर्ग गांव के रहने वाले गोपाल चौहान (47) का कुछ लोगों से विवाद था। बुधवार की शाम करीब सात बजे गोपाल अपने छोटे भाई विशेन के साथ मोटरसाइकिल से सुदामा चौराहा पर जा रहा था, तभी कोतवाली क्षेत्र स्थित नकटा पुलिया पर मोटरसाइकिल सवार हमलावरों ने उन पर गोली चला दी।

उन्होंने बताया कि इस वारदात में गोपाल की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि उसका भाई और एक अन्य व्यक्ति गम्भीर रूप से घायल हो गये। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

 ⁠

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।

भाषा सं. सलीम पवनेश

पवनेश


लेखक के बारे में