घर के बाहर बनाए गए हौद में डूबने से बच्ची की मौत
घर के बाहर बनाए गए हौद में डूबने से बच्ची की मौत
बलिया (उप्र), 16 मार्च (भाषा) बलिया जिले के नई बस्ती मठ योगींद्र गिरि गांव में बर्तन धोने के लिए एक घर के बाहर बनाए गए हौद (जलकुंड) में डूबने से दो वर्षीय बच्ची की मौत हो गई।
पुलिस के अनुसार, बैरिया थाना क्षेत्र के नई बस्ती मठ योगींद्र गिरी ग्राम के धनजी चौधरी की दो वर्षीय पुत्री कविता सोमवार शाम खेलते-खेलते घर के बाहर निकल गई और हौद के पानी में गिर गयी।
पुलिस ने बताया कि जब घर के लोगों को बहुत देर तक बच्ची नहीं दिखी, तो उन्होंने उसे खोजना शुरू किया। बच्ची हौद में मिली। उन्होंने बताया कि परिवार के लोग बच्ची को लेकर सोनबरसा स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने बच्ची को मृत घोषित कर दिया।
भाषा सं जफर सिम्मी
सिम्मी

Facebook



