बहराइचः सड़क हादसे में दो लोगों की मौत

बहराइचः सड़क हादसे में दो लोगों की मौत

  •  
  • Publish Date - March 30, 2021 / 05:01 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:57 PM IST

बहराइच (उत्तर प्रदेश), 30 मार्च (भाषा) बहराइच जिले के रामगांव क्षेत्र स्थित पड़ोहिया चौराहे पर दो मोटरसाइकिलों की आमने-सामने की टक्कर में दो लोगों की मृत्यु हो गयी।

पुलिस सूत्रों ने मंगलवार को बताया कि सोमवार को फखरपुर थाना क्षेत्र के निवासी संतोष और खैरीघाट क्षेत्र के रहने वाले दीपक की तेज रफ्तार मोटरसाइकिलों की पहोड़िया चौराहे पर आमने-सामने की टक्कर हो गई।

उन्होंने बताया कि हादसे में गम्भीर रूप से घायल दोनों मोटरसाइकिलों पर सवार तीनों लोगों को अस्पताल ले जाया गया जहां इलाज के दौरान संतोष और दीपक की मृत्यु हो गई।

उन्होंने बताया कि पुलिस ने शवों का पोस्टमार्टम कराया है।

भाषा सं सलीम पवनेश

पवनेश